गुर्जर नेता बैंसला फिर भाजपा में
नयी दिल्ली : राजस्थान के गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला और उनके पुत्र विजय बैंसला बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री व भाजपा के राजस्थान प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। पार्टी नेतृत्व के इस फैसले से वसुंधरा नाराज बताई जा रही हैं। बैंसला दूसरी बार भाजपा में शामिल हुए हैं। वे 2009 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर टोंक-सवाईमाधोपुर सीट से चुनाव मैदान में उतरे थे, लेकिन 2013 के विधानसभा चुनाव में वह कांग्रेस के साथ आए। राजस्थान की 6 सीटों-दौसा, करौली-धौलपुर, भीलवाड़ा, जयपुर ग्रामीण, कोटा-बूंदी और टोंक-सवाईमाधोपुर पर गुर्जर समुदाय के वोट जीत-हार में बड़ी भूमिका निभाते रहे हैं। राजस्थान में गुर्जर समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर सुर्खियों में आए बैंसला की मांग पूरी नहीं हो पाई है। मामला कोर्ट में है।
इनपुट : टि्रन्यू/ फोटो : मानस रंजन भुई